logo

प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग हेतु चयन परीक्षा, छत्तीसगढ़

logo

ध्यान पूर्वक निर्देश पढ़ कर आवेदन फॉर्म भरें


  1. आवेदन त्रुटि पूर्ण या अपूर्ण भरे जाने पर जिम्मेदारी छात्र की होगी इसकी वजह से आपका आवेदन निरस्त भी हो सकता है। अतः आवेदन भरते समय समस्या होने पर दिए गए WhatsApp नंबर पर संपर्क करें।
  2. एक से ज्यादा बार आवेदन न करें। ऐसी स्थिति में अंतिम बार में भरा आवेदन स्वीकार किया जावेगा।
  3. फॉर्म भरते समय स्कैन की गई पासपोर्ट फोटो व हस्ताक्षर (500 KB या उससे कम KB साइज़) अपलोड करना अनिवार्य है।
  4. फॉर्म भरने हेतु आपका नाम, फोन नम्बर और जन्मतिथि भरने में त्रुटि न करें अन्यथा आपको अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय असुविधा होगी।
  5. फॉर्म भरने के पश्चात आपके द्वारा भरे गए आवेदन के मुख्य बिन्दुओं की एक प्रति आप को स्क्रीन पर प्राप्त होगी जिसे डाउनलोड कर अपने पास रखें प्रवेश पत्र के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है।
  6. परीक्षा हेतु शैक्षणिक अर्हता सभी ग्रेजुएट व ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं।
  7. परीक्षा हेतु आयु प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप न्यूनतम 21 वर्ष के आयु के छात्र छात्रा आवेदन कर सकते हैं ।
  8. परीक्षा के पश्चात प्रवेश जिले के रोस्टर अनुसार अनुशंसित सीटों पर वर्गवार प्रावीण्यता सूची में प्राप्त स्थान के अनुसार किया जाएगा ।
  9. चयन परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम : भारत का सामान्य अध्ययन, छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन तथा CSAT अर्थात गणितीय व तार्किक अभियोग्यता तीनों खंड के 50-50-50 कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसके लिए २ घंटे 30 मिनट का समय दिया जावेगा।